Breaking News

लखनऊ:यूपी एसटीएफ ने पकड़े मादक पदार्थ के 3 अंतर्राज्यीय तस्कर, ढाई करोड़ की स्मैक बरामद

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों तस्करी का कार्य करते है। इनका सरगना मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू है, जो मादक पदार्थों की तस्करी के लिए देश व विदेश में कुख्यात है।

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से मंगलवार को तड़के मादक पदार्थ के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।इनमें मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू गैंग का सरगना है और बाराबंकी का रहने वाला है। वहीं मोहम्मद तौफीक उर्फ काड़ा भी बराबंकी का ही रहने वाला है, जबकि तीसरा शख्स संतोष कुमार तिवारी है, जो बिहार के सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहौली गांव का निवासी है।

पढ़ें यह भी खबर : बिहार मे दुशासनराज, महिला को निर्वस्त्रल कर घुमाते रहे लोग तमाशा देखती रही पुलिस

संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह की टीम ने मादक पदार्थों के इस अंर्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत 3 अंतरराज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके कब्जे से ढाई किलो मादक पदार्थ स्मैक/मार्फीन बरामद की। इसकी अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।वहीं इस गिरोह के पास से पुलिस ने 9 लाख 59,520 रुपए नकद भी बरामद किए हैं।

तस्करों से बरामद ढाई करोड़ अंतर्राष्ट्रीय कीमत की स्मैक

तस्करों से बरामद ढाई किलो की स्मैक फ़ोटो।

एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों तस्करी का कार्य करते है जिनका एक संगठित गिरोह है।इनका सरगना मोहम्मद सलमान उर्फ छोटू है, जो मादक पदार्थों की तस्करी के लिए देश व विदेश में कुख्यात है। वह जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर के टिकरा गांव का रहने वाला है।

सलमान उर्फ छोटू के इस गिरोह का नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में फैला है। गिरोह के सरगना सलमान उर्फ छोटू के इस अवैध कारोबार में इसके बड़े भाई फैसल का पूरा सहयोग रहता है।ये मादक पदार्थों के कारोबार सहयोगी व भागीदार भी है।सलमान उर्फ छोटू अपने गिरोह के सदस्यों के माध्य्म से मारफीन/स्मैक की बड़ी खेप देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुंचाता है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *