डेस्क : कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी अब कोरोना मरीजों की संख्या भी एकाएक बढ़ने लगी है। राज्य में टॉप टेन कोरोना हॉटस्पॉट में मधुबनी भी शामिल हो चुकी है। सोमवार तक मधुबनी में कोरोना के 26 मामले हो चुके हैं।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के पीएस संजय कुमार ने ट्विट कर जो हर जिले के कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी की है उसके अनुसार मधुबनी जिला 9वें स्थान पर पहुंच चुका है जबकि पड़ोसी जिला दरभंगा 12वें स्थान पर पहुंच चुका है। दरभंगा में भी अबतक कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। कोरोना हॉटस्पॉट के बिहार के टॉप टेन में सबसे पहला स्थान मुंगेर जिले का है उसके बाद पटना, रोहतास, बक्सर नालंदा, बेगूसराय, सिवान कैमूर, मधुबनी और भागलपुर शामिल हैं।
हरकत में आया मधुबनी प्रशासन
कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ने के बाद मधुबनी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इस बीच, संक्रमित हुए सभी लोगों की कॉन्टेक्ट डिटेल्स ट्रेस की जा रही है। इसके साथ ही जहां कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं उस इलाके को सील कर दिया गया है।
पूरे जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पूरे मधुबनी पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनकी केस हिस्ट्री के दायरे में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। राज्य की छह जांच लैब में इनकी जांच कराई जा रही है।
–सौरभ शेखर श्रीवास्तव की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट स्वर्णिम टाईम्स