Breaking News

अभी-अभी :: मधुबनी निवासी रिटायर्ड बीएसएफ जवान की सीतामढ़ी में गोली मारकर हत्या

डेस्क : शहर से सटे डुमरा रोड शांतिनगर मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की हत्या कर दी. घटना को एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. 

इधर घटना से नाराज लोगों ने घटनास्थल के पास सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य पथ को जाम कर जमकर बवाल काटा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव लेने में भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान राम कृपाल चौधरी (50) के रूप में की गई है. जो कि मधुबनी के मधवापुर थाने के बास्के बिहार गांव का निवासी था.

बताया जाता है कि पिछ्ले डेढ़ साल से राम कृपाल चौधरी शांतिनगर मोहल्ले में गुडडू झा के मकान में बतौर किराएदार रह रहा था. साथ में उसका पुत्र अरविंद कुमार चौधरी भी रहता था जो कि निजी सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है.

जानकारी के अनुसार अरविंद की सास शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार की सुबह पिता-पुत्र अस्पताल में उनसे मिलने गए थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और अरविंद को एक थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद दूसरे बदमाश ने राम कृपाल चौधरी के सिर में गोली मार दी. तत्काल घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस जांच कर रही है.

Check Also

बिहार में लॉरेंस बिश्नोई के 2 शूटर ऑस्ट्रिया मेड 4 पिस्टल 8 मैगजीन के साथ गिरफ्तार

    डेस्क। बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन जांच …

मोहर्रम जुलूस हादसा :: हाई टेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, करंट लगने से दर्जनों लोग झुलसे

    डेस्क। बिहार के अररिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया …

मुहर्रम में फिर लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल

डेस्क। दरभंगा में पिछले दिनों फिलिस्तीनी झंडा लहराने के बाद हड़कंप मच गया है। अब …

Trending Videos