Breaking News

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित महर्षि ज्योतिष पंचांग शोध सम्मेलन हुआ सम्पन्न

डाँ0 एस.बी.एस चौहान

चकरनगर,इटावा।म. प्र. की राजधानी भोपाल में ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित महर्षि ज्योतिष पंचांग शोध सम्मेलन स्थान – महर्षि संस्कृत केन्द्र सॉई बोर्ड अरेरा कालौनी भोपाल में 29 मार्च 2018 गुरूबार को सम्पन्न हुआ जिसमे भारतवर्ष से पधारे ज्योतिषियो ने अपने अपने बिचार प्रस्तुत किये |जिसमेंजनपद इटावा उ प्र निवासी आचार्य ब्रह्म कुमार मिश्र राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता एवं ज्योतिषी ने पंचांग निर्माताओं की उपस्थिति मे चर्चा की|आचार्य ब्रह्म जी ने कहा कि जब गणित के सूत्र एक समान है तो तिथियों में भिन्नता कहॉ से आ जाती हैं और उदाहरण वर्तमान में दो दिन की शिवरात्रि का दिया कुछ पंचांगकारो ने 13 तारीक की शिवरात्रि बतायी व कुछ ने 14 तारीक की |हमारे यहाँ हिन्दू धर्म मे त्यौहार दो दो दिन हो जाते हैं |जन सामान्य मे ज्योतिष के प्रति विश्वास घटता चला जा रहा है |आचार्यो मे तिथि निर्धारण में भिन्नतायें हो जाती हैं |अत:सभी पंचॉग कारो को प्रकाशन से पहले विचार विमर्श कर लेना चाहिए जिससे कि सभी हिन्दू ब्रत त्यौहार पूरे विश्व में एक ही दिन हो |इस सुझाव को सभी पंचांग निर्माताओं ने स्वीकार किया व अगले वर्ष से सभी पंचांगो में समरूपता होगी |आचार्य ब्रह्म जी के इस सुझाव से आयोजन समिति डॉ निलिम्ब त्रिपाठी प्रसिद्ध भागवताचार्य भोपाल ,पं. विनोद गौतम संचालक ज्योतिष मठ, पं. धनेश प्रपन्नाचार्य भोपाल ज्योतिषाचार्य पं. अयोध्या प्रसाद गौतम महर्षि ब्रह्मचारी गिरीशानन्द जीने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया |आचार्य ब्रह्म जी की इस उपलब्धि से जनपद के संजय त्रिपाठी ,जितेन्द्र त्रिपाठी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संजय द्विवेदी जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ सुनील अवस्थी प्रधानाचार्य भानु प्रकाश अवस्थी शिक्षक नेता जगमोहन सिंह चौहान गोपालपुरा मनोज चौहान पालीघार डॉ एस बी एस चौहान गौहानी धर्मेन्द्र सेंगर पत्रकार चकर नगर विकास शुक्ला गोविन्द गुप्ता आदिलोगों ने बधाई दी।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *