माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : मलिहाबाद विधानसभा में विधानसभा के उपाध्यक्ष सुरेश पासी के गहदौ गाँव मे अपने घर पर समीक्षा बैठक करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने भीम आर्मी की नीतियों के विषय में लोगों को जागरूक किया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
साथ ही सरकार की नीतियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा भीम आर्मी के योद्धाओं ने अपने समाज के लोगों से अपील की कि संगठन को अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित करके संगठन को मजबूत किया जाए और समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सभी लोगों को मिलकर एक साथ लड़ाई लड़ी जाए जिससे समाज के लोगों के साथ किसी भी तरह से अन्याय ना हो सके।
इस मौके पर भीम आर्मी लखनऊ के जिला अध्यक्ष अनिकेत धानुक, जिला महासचिव पंकज , तथा मलिहाबाद विधानसभा प्रभारी अनिल, विधानसभा अध्यक्ष सत्येंद्र,आरके रावत आनंद राकेश सहित दर्जनों की संख्या में भीम आर्मी की योद्धा शामिल रहे।