लखनऊ (सुखलाल) : राजधानी के थाना पारा में 3 जून 2019 को भदोही थाना बंथरा निवासी विपिन कुमार पुत्र माता दीन ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी बबीता उर्फ पूजा मौर्या तथा 5 वर्षीय पुत्र सार्थक मौर्या के सम्बंध में गुमशुदगी की

रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुमशुदा की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक पारा थाना के निर्देशन में व उप निरीक्षक संजय शुक्ला सर्विलांस सेल पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी कार्यालय लखनऊ की सहायता से तथा उप निरीक्षक विजय चतुर्वेदी
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
की कोशिशों से गुमशुदा बबीता उर्फ पूजा मौर्या तथा उसके 5 वर्षीय पुत्र सार्थक मौर्या को उदयपुर राजस्थान में उसके रिश्तेदारों के घर से सकुशल बरामद कर उसके पति और उसके भाई के हवाले कर दिया। महिला का कहना था कि वह अपने पति से नाराज़ हो कर चली गयी थी।