Breaking News

जरूरतमंदों के मसीहा मोहम्मद खालिद अजीम, राशन वितरण के साथ पहुंचा रहें हरसंभव मदद

देखें वीडियो भी

पटना ब्यूरो (संजय कुमार मुनचुन) : आलमगंज थाना क्षेत्र में 200 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन की सामग्री मोहम्मद खालिद अजीम के द्वारा बांटी गई l इस दौरान वैसे परिवारों को भी राशन बांटी गई जो रोजे की स्थिति में ऐसे में इस लॉक डाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की आवाज बनकर उभरे खालिद के द्वारा इन सभी लोग को राशन का लाभ मिला l


ऐसे में इस युवा इंसान ने और एक सच्चा मुसलमान होने के नाते इंसानियत की एक मिसाल पेश की है एक तरफ दुनिया जहां कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रही है वैसे में इस इंसान ने कई हजारों परिवारों के बुक का जिम्मा उठाया है l

ऐसे कई खालिद की जरूरत इस आपातकाल की स्थिति में समाज को है और ऐसे में समाज इस इंसान को सलाम करता है l अभी तक बिहार के लगभग सारे जिलों में इनकी टीम के द्वारा प्रतिदिन 100 परिवारों को राशन बट वाया गया है l जिसमें की मुख्य रूप से पटना, आरा, बिहार शरीफ, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली ऐसे तमाम जिले आते हैं l इस इंसान ने खुद गरीब परिवारों के बीच जाकर अपने हाथों से उन्हें राशन मुहैया कराया है l

पटना की बात कर ले तो लगभग सभी थानों के सौजन्य से पूरे पटना में इनकी अनेक मुहिम का लाभ कई हजार परिवारों ने उठाया है ऐसे में एक युवा जो बिना किसी राजनीतिक फायदे के इस आपातकाल की स्थिति में गरीबों की दिल से सेवा कर रहा है, समाज को इंसानियत का आईना दिखा रहा है,

Check Also

अंग्रेजी के माध्यम से महिला- सशक्तीकरण पर वेबिनार

पटना। देश में सामाजिक असमानता दूर करने के मकसद से दूर-दराज के इलाकों में रहने …

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया …

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …