झंझारपुर मधुबनी (डॉ. संजीव शमा) : अनुमंडल क्षेत्र के नवानी निवासी पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप की माता श्रीमती आनंदी देवी का गुरुवार को नवानी गांव में निधन हो गया । वे लगभग 83 वर्ष की थीं ।
उन्होंने अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पुत्री से भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं । श्री कश्यप की माता एक धर्म परायण महिला थीं । उनका दाह संस्कार गांव में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया ।
श्री कश्यप के ज्येष्ठ भाई शिक्षक अग्नि कुमार झा उर्फ गुलाबजी ने अपने माता को मुखाग्नि दी। पूर्व प्रमुख सह पंसस श्री कश्यप के माताजी के निधन पर झंझारपुर लोकसभा सांसद रामप्रीत मंडल, जल संसाधन मंत्री संजय झा, विनोद चौधरी , प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, उप प्रमुख पुतुल देवी,जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत झा, पं लालदास आयोजन समिति खड़ौआ के सचिव भागीरथ दास, डॉ अनिल ठाकुर , डॉ संजीव, डॉ अरविंद लाल , सुनील कुमार दास, नपं अध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण भंडारी, सुधीर राय, बैजू चौधरी, गणपति मिश्र, राजू झा, पवन चौधरी, धीरज झा, प्रबोध दास, पूर्व जिप सदस्य सुनील प्रसाद जीवराजिका, अब्दुल रज्जाक , काशीनाथ झा किरण सहित क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
पढें यह भी खबर
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
- आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
- दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज