Breaking News

नई दिल्ली :: संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन आज से, तैयारी पूरी

नई दिल्ली : राजधानी के द्वारका सेक्टर’19 स्थित कुतुब विहार फेस-1 में मौनी बाबा सेवा संस्थान द्वारा संगीतमय श्री राम कथा सात अप्रैल (रविवार) से शुरू होगी। कथा अपराह्न 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी। इसको लेकर प्रबंधन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है।

श्री श्री 108 पचाढी महंत संत प्रवर परम आदरणीय श्री राम उदित दास”मौनी बाबा” कें पावन सानिध्य में विख्यात कथा वाचक श्री श्रवण दास जी महाराज मुखारविद से अमृत वर्षा करेंगे। संस्था के अहम सदस्य बबलू मिश्रा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से कुतुब विहार फेस-1 D/E ब्लॉक् स्थित नीम पेड़ वाले ग्राउंड पर संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी सात अप्रैल को कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होगी। कॉलोनी से होते हुए नीम पेड़ ग्राउंड स्थित कथा स्थल तक आएगी। वहीं 16 अप्रैल (मंगलवार) को श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि इस पावन बेला पर पहुँचे और रामकथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त करें।

इस मौके पर सुनील मिश्रा,सुधीर मिश्रा,रंजीत सिंह,रवि रंजन सिंह,रमन झा,उदय मिश्रा उर्फ दीपू,नंदलाल मिश्रा,कन्हैया ठाकुड़,बिपुल ठाकुड़,समीर झा,सरोज झा,राम आधार झा,सदाकान्त के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

डी.एम. के कर-कमलों से मिला प्रशस्ति पत्र !

दरभंगा (विजय भारती) :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी, …

शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर लगा निषेधाज्ञा!

दरभंगा (विजय भारती) :- जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा के आदेशानुसार अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर द्वारा आदेश पत्रक …

14 मई (शनिवार) को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत!

दरभंगा (विजय भारती) :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *