Breaking News

रामलाल के अस्थाई मंदिर शिफ्टिंग मे यूपी सीएम योगी शामिल होने पर विपक्ष ने साधा निशाना

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन के बीच अयोध्या में नवरात्रि के पहले दिन रामलाल के अस्थाई मंदिर शिफ्टिंग में यूपी सीएम योगी के शामिल होने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी दलों ने तंज कसते हुए कहा कि योगी को अपनी कथनी का पालन करके आदर्श स्थापित करना चाहिए था।उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की घोषणा के साथ कहा था कि लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और अन्य पूजा स्थलों पर जाने के बजाय घर में ही पूजा-पाठ और इबादत करें।

ऐसे में योगी को अयाेध्या में मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने से बचना चाहिए था। उन्होंने कहा, सरकार खुद कह रही है कि लोग मंदिर ना जाएं। ऐसे में मुख्यमंत्री स्वयं इसका उल्लंघन कर रहे हैं। बेहतर होता अगर वह अपने आवास पर ही पूजा-अर्चना कर आदर्श स्थापित करते।


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं नियम तोड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि योगी जनता से कह रहे हैं कि वह मंदिर मस्जिद न जाए, देश में फैली महामारी के हालात में यह वाजिब अपील है, लेकिन उन्हें खुद भी इसे मानना चाहिए था। यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो जिम्मेदार लोग जनता से अपील कर रहे हैं, वह खुद ही उसे नहीं मान रहे।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री द्वारा पूजा-अर्चना के दौरान चाहे जितनी एहतियात बरती गई हो लेकिन फिर भी वहां लोग इकट्ठा हुए होंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के नाते बड़ी संख्या में अधिकारी भी इकट्ठा हुए होंगे। बेहतर होता अगर मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को टाल देते।

बता दें कि अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला नवरात्रि के पहले दिन अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किए गए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में चांदी के सिंहासन में रामलला को बैठाकर अस्थाई मंदिर में विराजमान कराया था । इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रामलला की आरती उतारी गई।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …