Breaking News

वैवाहिक संपर्क मंच द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन

लखनऊ (मुकेश कुमार) : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिलाषा गेस्ट हाउस में सरकार गठन के बाद सोमवार को पहली बार पहुंचे सांसद कौशल किशोर वा उपेंद्र सिंह रावत सांसद बाराबंकी वा डॉ दयाशंकर अस्थाना और बिजली पासी वार्ड के पार्षद बीना रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस बार चुनाव में प्रत्याशी नहीं जनता चुनाव लड़ रही थी और जनता की

जीत हुई हैं और सांसद कौशल किशोर वा उपेंद्र सिंह रावत को बधाई दी और पासी वैवाहिक संपर्क मंच के संचालक जय सिंह रावत ने आए हुए अतिथियों का किया भव्य स्वागत व लगातार दूसरी बार सांसद बनने पर बधाई दी सभा को संबोधित करते हुए कहा सरोजनी नगर के वासियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव में दिल से मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया वही क्षेत्रवासियों को दूसरी बार चुनने व सांसद बनने पर तहे मन से धन्यवाद देते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचती है और इसमें कोई बीच बिचोली नहीं होता और सरकार गरीबों के लिए काम करेगी वही वीना रावत पार्षद बिजली पासी वार्ड के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या पहुंचे और लोगों में बहुत उत्साह था और समाज के लोगों ने डॉ पवन बोस पासी, मधुबाला पासी ,आरती गुर्जर आसाराम रावत

रिटायर्ड चीफ मैनेजर,सुनील कुमार, उमेश कुमार ,विशाल रावत, संजय रावत, अजय पासी, और कई लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया पासी वैवाहिक संपर्क मंच के संचालक जय सिंह रावत ने बताया कि अब तक पासी वैवाहिक संपर्क मंच के माध्यम से लगभग 150 शादी कराए जा चुकी हैं और पासी वैवाहिक संपर्क मंच हमेशा गरीबों के लिए काम करता है जयसिंह ने बताया की पासी वैवाहिक मंच भारत के कई राज्यों में फैला हुआ है और समाज के लिए काम कर रहा है ऐसे में समाज के लोगों को खुलकर सामने आना चाहिए और ताकि पासी विवाहित संपर्क मंच के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शादी विवाह कराई जा सके।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …