Breaking News

राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी हुआ भंडारों का आयोजन

इटौंजा/लखनऊ (राम मोहन गुप्ता) : जेष्ठ माह के तीसरा मंगलवार को इटौंजा में किसान यूनियन  बबली गौतम कार्यालय पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया है आज इटौंजा क्षेत्र अन्य  गांव में  शिवपुरी मे शंकर जी व  हनुमान जी के स्थान पर भंडार आयोजित किया प्रसाद ग्रहण किए गए हैं सिंघम आओ  भुइया देवी के स्थान पर  भंडारा आयोजित किया पर किया गया है ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ और बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे।

इसी क्रम में कुंडापुर गांव में ब्रम्हदेव धार्मिक स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया तथा भजनों द्वारा बजरंगबली के जीवन का गुणगान हुआ । हनुमानपुर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने भंडारे में अथक योगदान दिया।

इसी क्रम में बग नगर पंचायत इटौंजा, अमानीगंज, नगर पंचायत महोना में भी भंडारों का आयोजन किया गया ।और जवाबी भजनों का भी आयोजन हुआग्राम पंचायत अटेसुवा में भैरों बाबा मंदिर पर बड़े मंगल पर गांव वालों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान आजाद अंसारी के साथ लल्ला मौर्या आशीष गौतम विकास पिन्टू कांशीराम गौतम आदि लोगों ने भंडारे में आये लोगों को प्रसाद गृहण कराया।

Check Also

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर

– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …