Breaking News

जमात से जुड़े लोगों को पहचान कर क्वारंटीन किया जाए : योगी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डीएम हर जिले में स्वास्थ्य और पुलिस की टीम बनाकर उनकी जवाबदेही तय करें और लॉकडाउन को सफल बनाएं। अगर किसी भी जिले में एक भी केस होगा तो वहां हमारे लिए लॉकडाउन खोलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले तबलीगी जमात के कारण फैले…।

तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें क्वारंटीन किया जाए। उनकी टेस्टिंग भी की जाए। सीएम ने शुक्रवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम व एसपी को लाकडाउन की व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। 

– यूपी में दो महीने में लौटेंगे पांच से 10 लाख श्रमिक

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से हरियाणा से आने वाले मजदूरों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखने के निर्देश देते हुए कहा कि 14 दिन बाद जब इन्हें घर भेजा जाए तो इनके साथ खाद्यान्न का पैकेट भी भेजा जाए। अगले 2 माह के अंदर प्रदेश में 5 से 10 लाख श्रमिकों के लौटने की सम्भावना है। ऐसे में इनके लिए शेल्टर होम्स स्थापित कर वहां क्वारंटीन की व्यवस्था की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लोग क्वारंटीन से भागने न पाएं। पूरे प्रदेश में कच्ची शराब की बिक्री हर हाल में रोकी जाए।

गोकशी में संलिप्त लोगों के खिलाफ एन0एस0ए0 लगाने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराएं। बाहर से जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर आए हैं उनके संपर्कों (कांटेक्ट हिस्ट्री) को पता लगाएं और इलाज में जुटे चिकित्सा कर्मियों में किसी तरह से संक्रमण न फैले। अगर हम यह तीनों चीजें कर ले गये तो कोरोना पर नियंत्रण भी कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि कोटे की दुकानों पर घटतौली न हो इसके लिए प्रत्येक कोटे की दुकान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा सीएमओ को मेडिकल टीम की सुरक्षा, खानपान की व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 जिलों के बीच संकट के इस समय में अच्छे प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा होना चाहिए। सभी जिलाधिकारी पक्का कर लें कि उन लोगों को 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं समय से हो जाएं। जिन जिलों में लोग क्वारंटाइन सेंटर से भाग रहे हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। सीमावर्ती जिलों में किसी भी तरह की कोई घुसपैठ नहीं होनी चाहिए।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …