डेस्क। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नया अपडेट सामने आया है। नरेंद्र मोदी अब 8 जून के बदले 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिला है। लोकसभा चुनाव में एनडीए को कुल 292 सीटें हासिल की हैं जबकि विपक्षी इंडी गठबंधन के खाते में कुल 234 सीटे आई हैं वहीं अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया है। ऐसे में अब सरकार के गठन को लेकर कवायद जारी है।
कैबिनेट का स्वरूप तय करने के लिए बीजेपी ने 7 जून को संसदीय दल की बैठक बुला ली है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने भी अपनी-अपनी पार्टी की बैठकें बुलाई हैं। 7 जून को संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और 8 जून के बजाए अब 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरे बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।