पटना (संजय कुमार मुनचुन) : राजधानी पटना में अब जल्द ही मेट्रो रेल दौड़ेगी. पटना मेट्रो का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेगूसराय से किया. पटना जू के गेट नंबर एक के पास पटना मेट्रो का शिलान्यास पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए बरौनी से किया. वहीं, शिलान्यास के साथ केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने भूमि पूजन किया.
पटना मेट्रो के शिलान्यस के वक्त पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ बेगूसराय में मंच पर थे. उनके सात बिहार के कई मंत्री भी मौजूद थे. आपको बता दें कि पटना मेट्रो 13365.77 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा.
इन योजनाओं का किया उद्घाटन
– जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना
– पटना के शहरी क्षेत्र में 3,200 वर्ग किमी में 9.75 लाख घरों में पीएनजी तथा वाहनों के लिए सीएनजी आपूर्ति योजना का उद्घाटन
– पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना फेज-1 के तहत 16 घाटों का उद्घाटन
– रांची-पटना एसी साप्ताहिक ट्रेन का आरंभ
– बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली बेतिया-रक्सौल, फतुुहा-इस्लामपुर व बिहारशरीफ -दनियावां सेक्शन का विद्युतीकरण
सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्र से मंजूरी मिलने पर धन्यवाद देते हुए बताया कि 13365.77 करोड़ रुपये की लागत से पटना मेट्रो का निर्माण शुरू होगा. जो करीब 5 सालों में योजना पूरा किया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद पटना मेट्रो के लिए जमीन बिहार सरकार मुहैया कराएगी. साथ ही खर्च का 20 फीसदी केंद्र के द्वारा दिया जाएगा. और 20 फीसदी बिहार सरकार देगी. बाकी खर्च पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को करना होगा जिसके लिए लोन लिया जाएगा.
पटना मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर बनाए गए हैं. जिसमें ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर 16.94 किलोमीटर की होगी. और नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर 14.45 किलोमीटर की होगी. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में दानापुर, सगुनामोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकुनपुरा, राजा बाजार, गोल्फ कल्ब, पटना जू, हाईकोर्ट, मीठापुर जैसे मेट्रो स्टेशन होंगे. यह 16.94 किलोमीटर लंबी लाइन होगी. वहीं, नार्थ-साउथ कॉरिडोर के अंतर्गत पटना स्टेशन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, प्रेमचंद्र, राजेंद्र नगर, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन आएंगे. यह 14.45 किलोमीटर लंबी लाइन होगी.
पटना मेट्रो के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने कहा कि राजधानी में मेट्रो शुरू होने से विकास की दिशा में एक नया आयाम मिलेगा. पटना मेट्रो रेल लाइन शुरू होने से राजधानी पटना में सड़कों पर लगने वाले जाम काफी कम हो जाएगा. साथ ही लोगों की समय की बचत होगी.
बरौनी रिफाइनरी का क्षमता विस्तार योजना
बरौनी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार योजना के तहत नौ मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एवीयू की योजना का शिलान्यास हुआ। इसके माध्यम से पूर्वी भारत में पेट्रो उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा। पॉलीप्रोपिलीन यूनिट के माध्यम से प्लास्टिक डाउनस्ट्रीम उद्योग को मदद मिलेगी। पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन को बढ़ाने तथा इसे पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तारित कर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से लिंक करने की योजना का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया। बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोलिक यूनिट का भी शिलान्यास हुआ। इससे मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से बिहार और नेपाल को संपूर्ण एविएशन फ्यूल की जरूरतों की आपूर्ति होगी। अमोनिया-यूरिया उर्वरक कांप्लेक्स का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया।
सीवरेज परियोजनाओं का शिलान्यास
पटना के करमली चक में सीवरेज नेटवर्क योजना स्थापित करने को केंद्र में रख 96.54 किमी लंबे नेटवर्क बिछाने की योजना का शिलान्यास किया गया। इसके तहत 30 एमएलडी क्षमता का निर्माण होना है। इसके अतिरिक्त बाढ़, सुल्तानगंज तथा नवगछिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का भी शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर 1424.14 करोड़ रुपए की लागत से 22 अमृत परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व उन्नयन योजना
प्रधानमंत्री ने बरौनी से ही छपरा में मेडिकल कॉलेज तथा भागलपुर व गया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उन्नयन योजना का भी शिलान्यास किया।