Breaking News

गर्व :: 15 वर्षीय धावक परवेज़ अंसारी महज 80 घंटे में बिहार से दौड़कर पहुंचा दिल्ली, रचा इतिहास

डेस्क : अगर जज्बा हो सीने में तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नही होता ऐसा ही कुछ अजूबा कारनामा में इतिहास रचने वाले महुआ क्षेत्र के बिझरौली गांव निवासी 15 वर्षीय मोहम्मद परवेज उर्फ टाइगर ने सात दिनों में 80 घंटे दौड़कर मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। 

उन्होंने यहां केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद रामविलास पासवान में मुलाकात कर जंदाहा से दिल्ली तक कि सफर पर की बात बतायी।और नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जतायी है।

मोहम्मद परवेज़ अंसारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी से मिलकर सिफारिस करूँगा कि मुझे देश के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो मैं ओलाम्पिक में भारत व बिहार का नाम रौशन कर सकता हूँ।


उन्होंने बताया है कि मैं प्रत्येक दिन करीब 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करता हूँ।बीते वर्ष उन्हें पासपोर्ट बीजा नही बनाने के कारण एशिया ओलिपिक गेम में शामिल होने का मौका नही मिल सका था। 

इसलिए वो अपने मन मे एक अनोखा करने का ठाना और अपने गांव जंदाहा के बिझरौली से 15 जनवरी को दोपहर को दौड़ते हुए रवाना हुआ।उसके बाद सात दिनों तक दौड़ते सारण,यूपी के मउ,आजमगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाया।दिल्ली पहुंच सांसद से मिलने के बाद श्री पासवान ने आश्वासन दिया है कि वे पीएम मोदी जी से मिलाने में मदद करेंगे।

श्री पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर प्रतिभाशाली परवेज का हौसला बढ़ाया।परवेज के साथ उनके साथी रहमत अंसारी भी साइकल से दिल्ली तक कि सफर तय किया। उन्होंने बताया हैं की दिल्ली से पहुंचने से गाजियाबाद में वारिश होने के बजह से रात्रि का विश्राम थाने में किया।

मंगलवार को उन्होंने फोन पर दिल्ली पहुंचने की सूचना दी।इस दौरान उनके पिता मदीना अंसारी के साथ अन्य लोग भी ट्रेन से दिल्ली गए है।इस कारनामे को पूरा करने में गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।सभी के जुबां पर एक अनोखा कार्य करने वाले परवेज की नाम गूंज रहा है।पूरा वैशाली परवेज पर नाज कर रहे है।

Check Also

बिहार :: लव जिहाद में लिपटी घिनौनी प्रेम कहानी, The Kerala Story कांड दोहराने की फिराक में था इसराफिल

डेस्क। The Kerala Story की कहानी दोहराने की साजिश रच दी गई थी। पीड़ित महज …

नंबर प्लेट पर ‘पापा’ BOSS ‘दादा’ लिखवाना पड़ेगा महंगा, परिवहन विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई

डेस्क। वाहन नंबर को बॉस-पापा जैसे स्टाइलिस तरीके से लिखाने पर वाहन चालकों से पहले …

बिहार में अलग मिथिला राज्य की मांग पर पीके की दो टूक, बोले – मैं बिहार के एक और बंटवारे के खिलाफ हूं…

सहरसा। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीटानाबाद दक्षिणी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *