Breaking News

सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शुरू की स्‍कूली बच्‍चों की ऑनलाइन पढ़ाई

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर देश भर में जारी लॉक डाउन के मद्देनजर बच्चों की स्कूली पढ़ाई पूर्णतया ठप्प हो चुका है । ऐसे हालात में पढाई को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है । स्कूल से महरूम बच्चे घर पर बोर हो रहे हैं । बताते चलें कि अनुमंडल मुख्यालय के झंझारपुर पुरानी बाजार में अवस्थित सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक अब अपने स्कूली छात्रों की पढाई व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शुरू कर दी है। ताकि घर से बच्चे अपने पाठ्यक्रम के विषय वस्तु को समझकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें । साथ ही बैठे बैठे बोर अनुभव कर रहे बच्चों को अपने शिक्षक से ऑनलाइन जुड़कर काफी राहत मिल पाएगा । स्कूल के शिक्षक दिवाकर ठाकुर ने बताया कि वाॅटसएप ग्रुप बना कर हर कक्षा की पढाई शुरू कराई गई है। श्री ठाकुर ने बताया कि प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव ने प्रोजेक्ट स्माईल के अंतर्गत पढाई के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के वाट्सएप्प ग्रुप्स बनाए गए हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों के लिए दैनिक वीडियो सामग्री प्रतिदिन सुबह नौ बजे भेजी जाती है । अप्रैल माह से ही इसकी शुरुआत कर दी गई है । विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि कक्षा अरुण से सातवीं के लिए वीडियो सामग्री की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विषय के लिए 15 – 30 मिनट की सामग्री के वीडियो तैयार किए गए हैं। यह वीडियो कक्षा अरुण-उदय, एक-दो, 3 से 5, 6 एवं 7 वीं कक्षा स्तर के लिए है। पाठ्य सामग्री की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई हैं। प्रधानाचार्य श्री राव ने बताया कि इस संबंध में आवश्यकतानुसार और अभिभावकों को चिन्हित कर ग्रुप को बढ़ाया भी जा सकता है ।

उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों में सत्यनेश्वर प्रसाद, प्रदीप साह, जुली वर्णवाल, अंजू कुमारी से विशेष आग्रह किया है कि तैयार पाठ्य सामग्री ग्रुप्‍स के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों तक के अधिकतम विद्यार्थियों तक पहुंचे । अभिभावक संदीप दास,अनु अंजना,धनिक लाल ठाकुर,राजकुमार आदि ने बताया कि बच्चों के लिये अभिभावक और शिक्षकों को लेकर बनाया गया व्हाट्सएप ऑनलाइन ग्रुप इस लॉक डाउन में पढ़ाई में काफी मददगार साबित होगा । व्हाट्सएप ग्रुप पर तैयार पाठ्य और शिक्षण सामग्री भेजने के लिए विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos