लखनऊ : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक सुश्री पुष्पा सिंह के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा जो 1 अगस्त से 15 अगस्त 2019 तक चलेगा
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिसके अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर परम् शिवालय पर एन वाई वी शाश्वत शुक्ला व प्रकाश नारायण व पूर्व एन वाई सी हरीशंकर द्विवेदी व युवाओं के साथ मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की तथा चबूतरे को पानी से धुलाई की।
साथ ही सभी युवाओं ने स्वच्छता के प्रति ईमानदारी पूर्वक शपथ दिलाई की अपने चारों तरफ साफ रखने की। साथ मे युवा मंडल सदस्य सुयश शुक्ला ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया। साथ कि अपने गांव के सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थानों पर साफ सफाई करने की पहल की।