लखनऊ (सुखलाल) : कृष्णानगर के जगत पार्क के पास मंगलवार देर शाम को बदमाशों ने दो सगे भाइयों ने चाकू व कैंची से हमला करके लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे को हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, सरोजनीनगर वार्ड नम्बर-दो निवासी अजय शर्मा और अभय शर्मा भाई हैं। उनकी पराग रोड पर कपड़े का शोरूम है। मंगलवार शाम दोनों लोग स्कूटी से जगत पार्क के पास चाउमीन खाने गए थे।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
इसी बीच पुनीत मिश्रा ने अपने साथियों के साथ यहां पहुंचा ओर उन पर हमला कर दिया। इसी बीच पुनीत के पिता जीएस मिश्रा भी आ गए। उन्होंने भी दोनों पर हमला किया। पुनीत, उसके साथी अजय व अभय ने चाकू और कैंची मारकर लहूलुहान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पुनीत और उसके पिता जीएस मिश्रा को हिरासत में ले लिया है।