रामाबाई /लखनऊ (केशरी राव धारा) : अम्बेडकर मैदान मतगणना स्थल के बाहर सुबह से ही चहल पहल थी।मोहनलालगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर व गठबंधन के बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा के कैम्प कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया था।मतगणना स्थल के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा था।मतगणना पास होने के बाद भी बिना चेकिंग के कोई भी व्यक्त मतगणना परिसर के अंदर नही जा सका।मतगणना स्थल के बाहर और परिसर में लगातार जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा व एसएसपी कलानिधि नैथानी बराबर भारी पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण करते रहे।जैसे ही मतगणना का पहला चक्र पूरा हुआ और गठबंधन के प्रत्याशी सीएल वर्मा बढ़त बनाई तो उनके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थक नारे लगाने लगे।लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नही टिक सकी।जैसे ही दूसरे चक्र की मतगणना पूरी हुई तो भाजपा के प्रत्याशी क्षेत्र के वर्तमान लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर ने सीएल वर्मा को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली।इसके बाद मतगणना पूरी होने तक वह लगातार बढ़त में इजाफा करते रहे और पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसको लेकर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता जमकर मतगणना के बाहर नारेबाजी करते रहे और पटाखे भी फोड़े।सीएल वर्मा के खेमे में धीरे धीरे उनके समर्थकों का वहां से पलायन होने होता रहा।जैसे ही मतगणना पूरी होने पर भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के जीतने की घोषणा हुई तो उनकी घायल पत्नी विधायक जयदेवी भी जीत की खुशी बांटने के लिए घायल अवस्था में मतगणना स्थल पर पहुंचकर अपने पति कौशल किशोर को माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
समर्थकों ने भांगड़ा बजाते हुए जमकर डांस भी किया और अनिल गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कर सभी को जीत की बधाई दी।जीत की बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रीना चौधरी,ज्ञानेंद्र सिंह चौहान उर्फ ज्ञान,ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह चौहान,राजेश यादव,संदीप जायसवाल,रविराज सिंह लोधी, विजय मौर्य,भारत सिंह मौर्य,नंद किशोर रावत,विकास किशोर, ब्लॉक प्रमुख दिलावर,सत्येंद्र अग्निहोत्री,विवेक तिवारी,अशोक लोधी सहित और समर्थकों ने माल्यार्पण कर बधाई दी।इसके अलावा मोहनलालगंज से कौशल किशोर एवं लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ऐतिहासिक जीत पर जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव,सुशील कुमार लोधी,राजेंद्र सिंह राजू,वीरेंद्र प्रताप सिंह,अरविंद यादव, अवधेश प्रताप सिंह,मनीष गुप्ता शिव हरि द्विवेदी,विमल यादव, ज्ञान सिंह यादव,मिथिलेश कुमार यादव,सौरव यादव,सरबजीत यादव,विमलेश द्विवेदी,विमल सैनी,गोपी राजपूत,कमलेश लोधी,केशरी राव धारा सिंह यादव,पूर्व मण्डलध्यक्ष केशरी राव भानु सिंह यादव,श्रीकृष्ण लोधी,रामशंकर राजपूत,सुरेंद्र सिंह सहित आदि ने जीत की बधाई दी।क्षेत्र में समर्थकों ने विजय जगह-जगह जलूस निकाल कर खुशी मनाई।