Breaking News

अब तक प्रदेश में हुई कुल 11 मौतें, तबलीगी जमात के 428 लोग

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 727 हो गई। इसमें 67 नए मामले में हैं। केवल लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ने 31 लोगों को चपेट में ले लिया है जबकि लखनऊ में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की केजीएमयू में मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अब तक कुल पाए गए मामलों में 58 फीसदी यानी 428 तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हुए हैं।44 जिलों में फैल गया है संक्रमण यह जानकारी बुधवार को अपर मुख्य सचिव ‌अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल कोरोना वायरस के 44 जिलों में फैलने की जानकारी सामने आई है। पीलीभीत 44 जिलों में से एक जिला है, जो मुक्त है। 11 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है।10661 लोग फैसिलिटी क्वारंटीन मेंइस समय फैसिलिटी क्वारंटीन में 10661 लोगों को रखा गया है। अब हम हर दिन 2000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट कर रहे हैं। कल से जिन जनपदों में कोई भी केस नहीं है वहां भी 20 सैंपल प्रतिदिन लिए जाएंगे। जहां संक्रमण पाया जा रहा है वहां रोज 200 केस यानी दस गुना जांचें की जाएंगी।अब तक सबसे ज्यादा युवा संक्रमितप्रमुख सचिव ने कहा है कि अब तक जो केस सामने आए हैं, उनमें 0 से 20 वर्ष के 17 फीसदी केस हैं। सबसे ज्यादा 20 से 40 वर्ष के लोगों में 46.5 फीसदी केस पाए गए हैं। इसी तरह 41 से 60 वर्ष के लोगों में 26 फीसदी मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करें। साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान रखें। 35 जनपदों में ट्रेनिंग कराने की तैयारी की जा रही है। 14 तारीख को 40 जिलों में ट्रेनिंग कराई गई थी। मौतों का हो रहा है आडिटउन्होंने कहा कि जो मृत्यु हो रही हैं, उनकी ऑडिट हो रही है हमने ऑडिट सेल बना दिया है। पूल टेस्टिंग की व्यवस्था केजीएमयू में शुरू हो रही है। पांच-पांच लोगों का एक साथ टेस्ट होगा। 15 जनपदों में 105 हॉटस्पॉट हैं। उनमें 10 लाख लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। इनमें 500 करोना कैस सामने आए हैं। दूसरे चरण में 29 जिलों में 119 कोरोना के मामले सामने आए हैं।जमात से जुड़े 2717 व्यक्ति चिन्हितउन्होंने कहा कि प्रदेश में तबलीगी जमात से 58 प्रतिशत संक्रमित लोग जुड़े हुए पाए गए हैं। ऐसे सभी व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर ली गई है। 2717 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनमें 2470 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …