Breaking News

मलिहाबाद में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

अधिकारियों को लम्बित मामलों में तत्काल कायर्वाही के दिए आदेश

कमलेश वर्मा (लखनऊ) :: सरोजनी नायडू सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी जिसमें कुल 164 मामले आए जिनमे से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस डीएम कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में लो वोल्टेज और पोल से कनेक्शन न होने की शिकायत साथ ही बेलगढा गांव में रास्ते पर लगे बिजली के पोल हटवाने की शिकायत ग्रामीणों ने की जिस पर सीडीओ मनीष बंसल ने तुरंत एक्सईन लोकेश चंद्र जुनेजा को कनेक्शन जोड़ने और पोल हटवाने के लिए निर्देशित किया वही कुछ गाँवो में सफाई कर्मी न पहुँचने की शिकायतें रही। मलिहाबाद ब्लॉक के नोखेलाल,ओमप्रकाश ने बताया कि पहले भी इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन सफाई नही हुई है।बदौरा गांव में सफाई कर्मी के न पहुँचने की वजह से गांवो में गंदगी व्याप्त है जिस पर मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने तुरंत सफाई करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।माल ब्लॉक के गांवों में अधूरे पड़े आवासों एवं शौचालयों में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने की शिकायत पर एडीएम अवनीश सक्सेना ने तुरंत जांच करवाकर कार्यवाही करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।कसमण्डी कला गांव से किसान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत आई जिस पर एसडीएम ने कानूनगो को तुरंत कार्यवाही कर जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया। वही प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का क़्वालिटी निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा, मंडलायुक्त अनिल गर्ग,एडीएम वित्त एवं राजस्व अवनीश सक्सेना,आईजी एस के भगत,एसएसपी कलानिधि नैथानी,एसडीएम विकास कुमार सिंह,तहसीलदार निखिल शुक्ल सीओ शेषमणि पाठक,नायब तहसीलदार ध्रुव नारायण,प्रभारी थानाध्यक्ष माल,काकोरी,मलिहाबाद एसडीओ नलकूप वीके पाण्डेय,सहित समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।माल,मलिहाबाद से पहुँचे दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने हेतु गुहार लगाई जिस पर डीएम ने तुरत विसंगतियां दूर कर किसानों को लाभ देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।वीरपुर निवासी किसानरामकिशोर,बद्रीप्रसाद,विजयकुमार,रामनरेश,सत्तीदीन ने बताया कि पिछले तहसील दिवस में शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।वही तहसील परिसर में लेखपाल संघ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख सचिव,मंडलायुक्त,आईजी ने भंडारे में प्रसाद वितरण किया।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …