डेस्क : अभी की बड़ी खबर दरभंगा जिले के दो और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें एक अलीनगर और दूसरा गौराबौड़ाम के रहने वाले हैं।
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रथम अपडेट में दरभंगा जिले के दो मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। इस तरह साथ ही दरभंगा जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसमें कोलकाता से बिरौल आए पांच लोगों में तीन की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीनों एक ही परिवार के हैं। पांचों को 6 मई को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इसके अलावा डीएमसीएच में पहले से भर्ती 5 कोरोना मरीजों के साथ रह रहे उसके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली।