माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : आम की बाग में मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। एक माह से बाग कि कर रहा था रखवाली। बाग से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तालाब में पड़ा मिला शव।शौच गए ग्रामीणों ने शव देख भौचक्के रह गए।जिन्होंने पुलिस को दी सूचना मृतक की मां ने हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

माल इलाके के बसंतपुर गांव निवासी कृपाशंकर की आम की बाग में हरदोई जनपद के सुआगाडा गांव निवासी कल्लू 40 वर्ष बाग की रखवाली करने आया था जिसका आज सुबह बाग से लगभग 150 मीटर दूरी पर धोबी तालाब पर शव पड़ा मिला। जबकि मृतक की ससुराल भी बसंतपुर गांव के निवासी सुंदर लाल के घर की है।ग्रामीणों की माने तो एक माह से मृतक कृपा शंकर की बाग की रखवाली कर रहा था।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब शौच के लिए गए तो तालाब के किनारे पानी में कल्लू का शव देख कर ग्रामीण भौचक्के के रह गए.ग्रामीणों ने आनन फानन पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतक की मां इंदारा ने हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिवार में पत्नी रामकली व बेटा रामकेशन 17 वर्ष बेटी रोशनी 11 वर्ष छोटी बिट्टी 6 वर्ष है।