माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : आम की बाग में मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। एक माह से बाग कि कर रहा था रखवाली। बाग से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तालाब में पड़ा मिला शव।शौच गए ग्रामीणों ने शव देख भौचक्के रह गए।जिन्होंने पुलिस को दी सूचना मृतक की मां ने हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
माल इलाके के बसंतपुर गांव निवासी कृपाशंकर की आम की बाग में हरदोई जनपद के सुआगाडा गांव निवासी कल्लू 40 वर्ष बाग की रखवाली करने आया था जिसका आज सुबह बाग से लगभग 150 मीटर दूरी पर धोबी तालाब पर शव पड़ा मिला। जबकि मृतक की ससुराल भी बसंतपुर गांव के निवासी सुंदर लाल के घर की है।ग्रामीणों की माने तो एक माह से मृतक कृपा शंकर की बाग की रखवाली कर रहा था।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब शौच के लिए गए तो तालाब के किनारे पानी में कल्लू का शव देख कर ग्रामीण भौचक्के के रह गए.ग्रामीणों ने आनन फानन पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतक की मां इंदारा ने हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिवार में पत्नी रामकली व बेटा रामकेशन 17 वर्ष बेटी रोशनी 11 वर्ष छोटी बिट्टी 6 वर्ष है।