Breaking News

तालाब में उत्तराता मिला 40 वर्षीय युवक का शव

माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : आम की बाग में मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। एक माह से बाग कि कर रहा था रखवाली। बाग से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तालाब में पड़ा मिला शव।शौच गए ग्रामीणों ने शव देख भौचक्के रह गए।जिन्होंने पुलिस को दी सूचना मृतक की मां ने हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


माल इलाके के बसंतपुर गांव निवासी कृपाशंकर की आम की बाग में हरदोई जनपद के सुआगाडा गांव निवासी कल्लू 40 वर्ष बाग की रखवाली करने आया था जिसका आज सुबह बाग से लगभग 150 मीटर दूरी पर धोबी तालाब पर शव पड़ा मिला। जबकि मृतक की ससुराल भी बसंतपुर गांव के निवासी सुंदर लाल के घर की है।ग्रामीणों की माने तो एक माह से मृतक कृपा शंकर की बाग की रखवाली कर रहा था।

रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब शौच के लिए गए तो तालाब के किनारे पानी में कल्लू का शव देख कर ग्रामीण भौचक्के के रह गए.ग्रामीणों ने आनन फानन पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतक की मां इंदारा ने हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिवार में पत्नी रामकली व बेटा रामकेशन 17 वर्ष बेटी रोशनी 11 वर्ष छोटी बिट्टी 6 वर्ष है।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos