भागलपुर से अजीत कुमार की रिपोर्ट (अंगिका भाषा को लेकर एक आंदोलन की रूप रेखा की तैयारी : डॉक्टर अजीत कुमार सोनू)
बिहार प्रदेश छात्र संघर्ष समिति संयोजक डॉक्टर अजीत कुमार सोनू के द्वारा आमंत्रण दिया गया कि विश्व अंगिका महासभा का बैठक सह एक सावित्री की मौत (वसुंधरा) पुस्तक का लोकार्पण दिनांक 8-5-2017 को भगवान पुस्तकालय, भागलपुर, समय 3:00 बजे तय किया गया है.
डॉक्टर अमरेंद्र के द्वारा लिखित पुस्तक वसुंधरा एक ऐसी किताब है जिसमें एक सावित्री की मौत पर आधारित कहानी लिखी गई है. हमारे समाज से विलुप्त हो रहे अंगिका भाषा के लिए एक आंदोलन के तहत एक ऐसी पुस्तक की रचना जिसमें अंगिका भाषा को दर्शाया गया है . डॉ अमरेंद्र के द्वारा सावित्री कथा के आधार रूपरेखा पर तैयार है .इसमें सावित्री की मौत से जुड़े तथ्यों को वर्णित किया गया है जो, महाभारत के वनपर्व से मिलता-जुलता है.