Breaking News

बिहार :: मधुबनी में भी सफल रहा वामदलों का आम हड़ताल, झंझारपुर में हुए बंद के असर का देखें वीडियो

मधुबनी/जयनगर/झंझारपुर : राष्ट्रव्यापी ट्रेड यूनियन के आव्हान पर अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में वामदलों के आव्हान पर जय नगर में भाकपा (माले) भाकपा व माकपा के द्वारा बंद समर्थकों ने भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, भाकपा के अंचल मंत्री राम एकवाल बनरैत, राज्य सचिव शशि भूषण प्रसाद सहित मो. मुस्तफा, चलितर पासवान, रामचंद्र पासवान, नरेश ठाकुर, शहर मंत्री, भाकपा श्रवण साह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता समर्थकों ने लाल झंडा बैनर लेकर सुबह से ही विभिन्न कार्यालय दुकान बंद करवाने हेतु सड़क पर उतर गये। 

बंद में मुख्य तौर पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, डीवाईएफआई के राज सचिव शशि भूषण प्रसाद, भाकपा के अंचल मंत्री राम एकबाल बनरैत, भाकपा के शहर मंत्री श्रवन साह, उत्तम बनरैत, भाकपा माले के चलितर पासवान, मुस्तफा विजय राय, शंकर कसेरा, अवधेश राय, मो. यूनुस, मो. साबिर, गुड्डू गुप्ता, भाकपा के सहायक अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, कपिलदेव सिंह, दौरीक यादव, सूरज नारायण ठाकुर, बिंदा मुखिया, पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, माकपा के भोला साह, सुरेश यादव, राम प्रसाद दास, राम खेलावन यादव, देवेंद्र यादव सहित कई बम पंथी कार्यकर्ता बंद के समर्थन में राजद के अमित कुमार, सचिन चौधरी, मो. सगीर, मो. रहमतुल्लाह, संजय पासवान, मो. जावेद, आलोक कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने झंडा बैनर के साथ बंद में शामिल हुए।

झंझारपुर में वाम दलों द्वारा बिहार बन्द के क्रम में जुलुश निकाल कर बैकों, बिभिन्न कार्यालय को बन्द कराते हुए कोर्ट चौक को जाम कर कॉ. उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सभा किया। जिसको CPI(M) के कॉ. प्रेम कान्त दास, किरण दास, देव चन्द्र ठाकुर, उदय भंडारी, लाल झा, विनोद मंडल व दिनेश्वर डरेडार ( अधिवक्ता),शंकर मुखिया CPI के कॉ. राम नारायण यादब, श्याम नरेश यादब, कामेश्वर यादब, छेदी पासवान, ब्रह्मदेव यादव,सरोज कुमार, तिलिया देवी,CPI(ML)के बिजय दास, मिड डे मिल वर्कर्स युनियन के अजय कुमार अमर, बीणा देवी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।

बन्द का आह्वान 8-9 जनवरी19 को बिभिन्न श्रमिक संगठनों के अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में, रसोईया, आंगनवाडी़,आशा,ममता सहित तमाम ठेकाकर्मी को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, न्युनतम वेतन 18000/- करने, मँहगाई पर रोक, किसानो का कर्ज माफी व फसल का वाजिव मूल्य, बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता, गरीबों को बास की जमीन, शौचालय व आवास, पर्चाधारियों को कब्जा व बिना बैकल्पिक ब्यबस्था के बेदखली पर रोक, पुराने पेंशन योजना को लागू करने, गरीबों को राशन किरासन व गरीब हितैषी योजनाओं में लूट , बिहार में बढ़ रहे अपराध सहित अन्यान्य मांगों के समर्थन में किया गया है।

देखें वीडियो

वक्ताआओं ने ट्रेड युनियन के अखिल भारतीय हड़ताल एवं उसके समर्थन में वाम दलों द्वारा आहुत बिहार बन्द को सफल बताते हुए तमाम छात्र,नौजवान, किसान,मजदूर, कर्मचारी, बैंक कर्मी का आभार प्रकट किया।

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *