डेस्क : बिहार के तमाम बीडीओ एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ ने अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक की. इस बैठक के दौरान लिए संकल्प लिया गया कि हर हाल में वे हड़ताल पर जाएंगे.
बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ ने ऐलान करते हुए कहा है कि सरकार उन लोगों के साथ अन्याय कर रही है. इनलोगों के मुताबिक सरकारी अनदेखी से आजीज होकर सभी बीडीओ को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. संघ ने कहा कि हड़ताल में होने वाली किसी भी परेशानी के लिए ग्रामीण विकास विभाग जिम्मेदार होगा. बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के आश्वासन के बाद भी हमारे साथ बेरुखी कायम है.
दरअसल ग्रामीण विकास संघ बिहार सरकार से बिहार ग्रामीण सेवा पुनर्गठन एवं वेतन विसंगतियों को लेकर लगातार मांग उठाता रहा है. सरकार के द्वारा कई बार आश्वासन देने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं हुई है.