Breaking News

संकल्प रैली :: नरेंद्र मोदी पहुंचे पटना के गांधी मैदान, अरसे बाद मंच पर एकसाथ नीतीश-मोदी

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की संकल्प रैली को लेकर पटना पहुंच गए हैं. तकरीबन 10 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार चुनावी रैली को लेकर किसी मंच पर एक साथ होंगे. राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लाखों की संख्या में लोग मौजूद हैं. 

रैली को लेकर एनडीए के तमाम नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. नेताओं का दावा है कि ये रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. एनडीए इस रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रही है. साथ ही इसके जरिए लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल भी फूंक दिया है. लोग रंग-बिरंगे वेशभूषा में नाचते, गाते और ढोल बजाते गांधी मैदान पहुंचे हैं.

रैली अपडेट:

  • पीएम मोदी गांधी मैदान के लिए हुए रवाना एनडीए नेताओं ने किया पीएम मोदी का स्वागत
  • पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • एनडीए के कई बड़े नेता पटना एयरपोर्ट पर मौजूद
  • बीजेपी प्रवक्‍ता शाहनवाजइ हुसैन, आरसीपी सिंह, उपेंद्र यादव, सीपी ठाकुर गांधी मैदान पहुंचे
  • बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री, विधायक और विधान पार्षद रैली स्थल पहुंचे
  • रैली को लेकर गांधी मैदान पहुंचे एनडीए के तमाम नेता
  • गांधी मैदान में भारी संख्या में लोग मौजूद

रैली में शामिल होने के लिए उमरा जनसैलाब
रैली में शामिल होने के लिए गांधी मैदान में जनसैलाब उमरा है। गांधी मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग अपनी-अपनी पार्टी का झंडा लेकर चल रहे हैं। कोई बीजेपी, कोई जदयू तो कोई लोजपा का कार्यकर्ता है। सब अपनी मंजिल गांधी मैदान की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान तरह-तरह के बैंड बाजे भी लोगों को लुभा रहे हैं। लोग तरह-तरह की वेशभूषा बनाकर रैली में पहुंचे हैं।

सुबह से ही गेट नं. 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बाहर मैदान में प्रवेश करने वालों की लाइन लगी है। यहां पुलिस के जवान कड़ी जांच के बाद लोगों को मैदान में प्रवेश करने दे रहे हैं।

Check Also

बिहार CET-B.ed. प्रवेश परीक्षा online Apply 09 अप्रैल से, देखें पूरा शिड्युल…

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी-बी.एड.-2024 में नामांकन प्रक्रिया की पहल शुरू कर …

बिहार :: लव जिहाद में लिपटी घिनौनी प्रेम कहानी, The Kerala Story कांड दोहराने की फिराक में था इसराफिल

डेस्क। The Kerala Story की कहानी दोहराने की साजिश रच दी गई थी। पीड़ित महज …

नंबर प्लेट पर ‘पापा’ BOSS ‘दादा’ लिखवाना पड़ेगा महंगा, परिवहन विभाग करेगा बड़ी कार्रवाई

डेस्क। वाहन नंबर को बॉस-पापा जैसे स्टाइलिस तरीके से लिखाने पर वाहन चालकों से पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *