Breaking News

भाई को पैसे देने आए युवक से दबंग ने की मारपीट, न्याय की गुहार लगाने एसएसपी की चौखट पर पहुंचा पीड़ित

माल / लखनऊ (रामकिशोर रावत) : माल इलाके के बदैयाँ गांव निवासी हनीफ का आरोप की गांव के शुभम को उधारी के पैसे देने गये थे। रास्ते मे उनके भाई दिवाकर ने मारा पीटा और नकदी छीन ली।थाने पर तहरीर दी तो कांस्टेबल हरेंद्र यादब दो घन्टे बैठाने के बाद चलता करदिया। पीड़ित बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की चौखट पर आप बीती सुनाने मंगलवार को पहुंचेगा।

चोटिल हनीफ और तहरीर


सोमवार को बदैंया निवासी हनीफ काफी समय से बीमारी से ग्रस्त है।जिसने गांव के ही निवासी शुभम से इलाज के लिये पैसे उधार लिया था,जो सोमवार को देने जा रहा था कि देबी माँ स्थान के पास शुभम के भाई दिवाकर मिल गये।

आरोप है कि दिवाकर ने हनीफ को देखते ही गालियां देने शुरू कर दिया और मना करने पर लात घूसों से काफी मारा पीटा जिससे हनीफ चोटिल हो गया,और लिखित शिकायत करने माल थाने पहुंचा।जहां हल्के के सिपाही हरेंद्र यादव मिले और पीड़ित को फटकार लगाते हुये कहा कि तेरे पास पांच पैसे नहीं दस हजार लेकर चला है।लगभग तीन घन्टे बैठने के बाद पीड़ित को चलता कर दिया।पीड़ित का उपचार भी नही कराया।निराश पीड़ित मंगलवार को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दरबार मे दस्तक देने को कह कर घर वापस चला गया।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *