मोहनलालगंज/ लखनऊ ( सूरज अवस्थी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन लाल गंज पर गुरुवार को आशा मॉड्यूल छह एवं सात के तहत नवजात और महिलाओं के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान सीएच सी अधीक्षक डॉक्टर मिलिंद वर्धन ने आशाओ को घरेलू हिंसा के रूप कारण और संकेतो के जरिये पहचान करने समेत कई अहम जानकारियां दी ।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सादिया अंसारी , व सीएच सी के अधीक्षक डॉक्टर मिलिंद वर्धन , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल , सहित सीएचसी मोहन लाल गंज का पूरा स्टाप , महिला डॉक्टर व एएन एम , व सभी आशाएं उपस्थित रही , और घरेलू हिंसा के प्रति जानकारी पाकर सभी की सराहना की , ।।