Breaking News

रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन, ईद का त्योहार सौहार्द्र पूर्ण मनाने की अपील

मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र दहियर में भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के घर पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया रोजे की फजीलत और इस मुकद्दस महीने को देखते हुए मोहम्मद सिराज ने अपने घर में रोजा

इफ्तार पार्टी की व्यवस्था कराई जिसमें गांव व आस पास काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए जिसमें मुस्लिम एकता व भाई चारे की मिसाल बने है इस मुकद्दस महीने में गांव का हर मुसलमान रोजा रखकर मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी , रोजा इफ्तार करने के बाद दुआ मांगता है मुस्लिम समाज का मानना है कि एक नेकी के बदले 70 नेकिया अल्लाह पाक अता फरमाता है इसीलिए तो ऐसी भीषण गर्मी में हर मुसलमान रोजा रखकर कुरान पाक की तिलावत करता है और पंच गाना नमाज पढ़ने की कोशिश

करता है क्योंकि वह जानता है कि इस मुकद्दस महीने में एक नेकी के बदले अल्लाह पाक 70 नेकिया अता फरमाता है इंसान में भेद भाव कैसा हम सब अनेक होते हुए भी एक रहे यही हमारा राष्ट्र धर्म है गीता और कुरान में भी प्यार का संदेश जग जाहिर है हम सभी मिलजुल कर रहे यही इंसान की इंसानियत है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद सिराज ने सभी रोजेदारों के साथ रोजा खोलकर इफ्तार पार्टी में मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी और ईद का त्योहार सौहार्द पूर्वक मनाने का सभी से गुजारिश की ।।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …