मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : तहसील मोहनलालगंज में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मलौली गांव के दर्जनों की संख्या किसान तहसील अध्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा भानु गुट के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच मोहन लाल गंज एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी
को लिखित प्राथना पत्र देकर आवासीय जमीन के लिए न्याय की गुहार लगाई , और कार्यालय परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए , जिसका की पहले उपजिलाधिकारी द्वारा मलौली के किसानों को आवासीय जमीन देने का आस्वाशन दिया गया था लेकिन ग्रामीण किसानों को अब तक आवासीय जमीन नही मिल पाई । जिसके सापेक्ष आज दिन शनिवार को किसानों ने पुनः उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज सूर्यकांत त्रिपाठी जी को पुनः प्राथना देकर आवासीय जमीन देने की
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
गुहार लगाई , किसानों की बात का सम्मान करते हुए उपजिलाधिकारी जी ने उन्हें पुनः आस्वाशन देकर इस बात का यकीन दिलाया कि जिन किसानों के पास आवासीय जमीन नही है उन्हें बहुत जल्द आवासीय जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी , तब जाकर किसान शांत हुए और धरना समाप्त कर तहसील अध्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा के साथ वापस लौट गए ।।