स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम व जल शक्ति अभियान का उद्देश्य साफ सफाई व जल संरक्षण
अंकेश द्रिवेदी (माधौगंज/हरदोई) :: माॅ जक्खा देवी मंदिर चौपाल स्थान पर रूदामऊ माधौगंज में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम व जल शक्ति अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रूबी देवी के नेतृत्व में नेहरू युवा मंडल रूदामऊ के इंटर्न शिल्पी देवी, कन्हैया, विनय, मोहन, रंजीत ने नुक्कड़ नाटक किया व ग्राम चौपाल पर पर उपस्थित जनसामान्य को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया व जागरूक किया और गोष्टी की। वहां उपस्थित बाबा राम जी
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
किशन कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार, रिंकू कुशवाहा, ग्राम प्रधान किरण तिवारी, सोनू तिवारी, जगदीश, सुमित, रंजीत, श्रीमती सरोजनी देवी आदि लोग उपस्थित रहे और नेहरू युवा मंडल के सदस्य राधा, रानी, रेखा, प्रीति, शशी, रीता, मनीषा, सपना, नासिरा, गीता, रेशमा, रूबी, शिवानी आदि लोग उपस्थित रहे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)