चकरनगर (इटावा) पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर पोर्टल के माध्यम से लगभग 51 प्रार्थना पत्र पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिस पर संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेश अग्रेषित कर दिए गए हैं ।
तहसील चकरनगर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम तहसील सभाकक्ष में तहसील मुखिया आईएएस इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर लगभग 51 प्रार्थना पत्र पोर्टल के माध्यम से पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिस पर पीठासीन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेश कर सौंप दिए।
पढ़ें यह भी खबर
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
इस निर्देश के साथ कि किसी भी प्रार्थना पत्र की जांच को टाला ना जाए और टेबल पर बैठकर ही उसका संपादन न किया जाए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बोला कर विधि अनुकूल ही निस्तारण किया जाए। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट s.b.s.
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)