डेस्क : बिहार के मधुबनी में ड्यूटी के दौरान सिपाही ने गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास की है।
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक रंजीत कुमार यादव 2013 बैच का सिपाही था। पतौना ओपी के सिवऔल गांव में उसकी ड्यूटी लगी थी। उसकी ड्यूटी लाठी पार्टी के रूप में लगी थी।

उसने साथी सिपाही के राइफल से खुदको गोली मार दी। उसके पिता सूबेदार यादव हैं। वह अरवल जिला के कुर्था थाना के रतनबीघा गांव का रहनेवाला है।

मधुबनी में उसकी पहली पोस्टिंग हुई थी। उसे सिवौल में महाबीरी झंडा और जुलूस ए मोहम्मदी में ड्यूटी के लिए जिले से भेजा गया था। उसने अपने साथी सिपाही आमोद कुमार झा की राइफल से सर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ सत्य प्रकाश मौके पर पहुंचे। कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। घरवालों को सूचना दी गई है।