Breaking News

यूपी के सभी 18 मंडल मुख्यालयों को बनाया जाएगा आदर्श जिला

– जिलों से आकलन रिपोर्ट मांगी गई


लखनऊ (ब्यूरोराज प्रताप सिंह) : आईआईएम में हुए अमृत मंथन के आधार पर मंडल मुख्यालयों को आदर्श जिला के रूप में विकसित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनाई गई मंत्रि उप समिति की पहली बैठक मंगलवार को संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में हुई।

सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, खादी ग्रामोद्योग और एमएसएमई विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह शामिल हुए। मंत्रियों के अलावा विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव भी थे।

इसमें तय किया गया है कि मंडल मुख्यालय वाले जिलों को आदर्श जिले के रूप में विकसित किया जाएगा। इन जिलों में शहरी विकास, उद्योग और रोजगार सृजन की दिशा में काम किया जाएगा। इन जिलों की मौजूदा स्थिति का सर्वे करते हुए आकलन रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। इसके आधार पर काम शुरू किया जाएगा।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …