चकरनगर ब्लेड युक्त तारों से नित्य प्रति जख्मी हो रहे गोवंश प्रशासन यह सब कुछ हाथ पर हाथ धरे देख रहा है नहीं कि आज तक कोई भी कार्यवाही। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी और गौसेवक जो इनकी मरहम पट्टी में लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई भी अपनी क्रिया प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
यह ब्लेड युक्त तार किसानों ने फसल के साथ में लगा रखे हैं उनसे यह गोवंश क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, काल कबलित हो रहे हैं लेकिन अभी तक इन किसानों के लगे ब्लड तारों को नहीं हटवाया गया। इससे गौ रक्षकों में और गौ सेवकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव के गौसेवक कटे फटे गोवंशों की कर रहे मरहम पट्टी और इंजेक्शन आदि लगाकर उन्हें ठीक करने का प्रयास