चकरनगर, इटावा ( ( डॉ एस बी एस चौहान ) : जातिगत आरक्षण का विरोध प्रदर्शन का जोर चकर नगर में होता दिख रहा है। लोक समिति समग्र विकास के द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन में एक ज्ञापन तहसीलदार चकरनगर को सोंपा गया। बताते चलें कि चकरनगर से समाजसेवी समग्र विकास समिति ने सक्रियता प्रदर्शित करते हुए कि जातिगत आरक्षण नहीं होना चाहिए आरक्षण गरीबी के आधार पर होना चाहिए ताकि उसका लाभ गरीबों को मिल सके
इस संबंध का एक ज्ञापन भीम सिंह परिहार लोक समिति समग्र विकास के वरिष्ठ पदाधिकारी व रामकुमार मिश्रा ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी चकरनगर की संबोधन में तहसीलदार चकरनगर को माननीय प्रधानमंत्री के नाम सौंपा। और उसमें 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कि यदि इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो हम चकरनगर चौराहे से डिभौली राजकीय पुल तक शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शन करेंगे।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा