Breaking News

साहित्यांगन द्वारा ‘चाय पर चर्चा’, प्राथमिक शिक्षा में मैथिली की पढ़ाई के लिए कई संगठनों से अपील

झंझारपुर मधुबनी (डॉ संजीव शमा) : प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को स्थान दिलाने के लिए साहित्यांगन द्वारा चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान के क्रम में संस्था के अध्यक्ष मलयनाथ मंडन ने झंझारपुर मुख्यालय स्थित पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय पर शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ चाय के साथ चर्चा की जिसमें छात्राओं और शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षा के साथ पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में सभी स्तर के शिक्षण संस्थान में प्रत्येक विषय के पढ़ाई का माध्यम मैथिली हो को जायज ठहराया और 23 दिसंबर को पूर्व घोषित महाधरना में जुटने की प्रतिबद्धता दुहराई।

विद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ अनिल ठाकुर ने बताया कि हमारे स्कूल में अधिकांश शिक्षक अपने विषय की पढ़ाई मातृभाषा में कर रहे हैं । जिससे बच्चों में विषय वस्तु को समझने में सहुलियत हुई है और छात्राओं में पढ़ने के प्रति ललक बढ़ी है । इसे सभी शिक्षक विद्यालय की उपलब्धि मानते हैं कि हमारे बच्चे कठिन से कठिन सवालों का जवाब आसानी से समझ लेते हैं ।

विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ संजीव शमा ने मैथिली भाषा केवल बोलचाल के लिये ही नहीं अपितु पढ़ाई का माध्यम बने इसके लिये सबों को प्रतिबद्ध होना होगा । जनसंपर्क अभियान के इसी क्रम में अड़रिया गांव में भी शिक्षा का माध्यम मैथिली बने इस मुद्दे पर अररिया आवास पर चर्चा का आयोजन किया गया ।

चर्चा में विभिन्न संगठनों एवं विभिन्न समुदायों से मैथिली भाषा की महत्ता रोजगार और मिथिला के विकास के परिप्रेक्ष्य में लोगों से सीधा संवाद किया गया। पूछने पर संस्था के मलयनाथ ने बताया कि अपेक्षा अनुरूप लोगों का समर्थन इस अभियान को मिलने लगा है।

जिससे आने वाले दिनों में इसका व्यापक असर पूरे मिथिला क्षेत्र में देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में पार्वती लक्ष्मी कन्या विद्यालय के प्रभारी इंदु प्रभा के साथ शिक्षकों में डॉ अनिल ठाकुर, डॉ संजीव शमा,संदीप कुमार,अमरनाथ राय,सीमा कुमारी, तिलक महतो, प्रेम प्रकाश,राजदेव महतो छात्राओं में सरस्वती कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नेहा कुमारी ने भाग लिया ।

वहीं अररिया आवास पर चर्चा में सहित्यांगन के मलयनाथ मिश्र मंडन,
ई.सुनील कुमार झा, गौतम झा, हेम नारायण चौधरी, मो.हैदर अली,जदयू के मो. इफ्तेखार, राघव झा,
भाजपा के मो.सादुल्लाह, जाप के नजरे आलम सोनू, सेराज गौहर आदि मौजूद थे ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …