Breaking News

मायावती व अखिलेश ने बिना बजट पढ़े ही दी निराधार प्रतिक्रिया : सुरेश खन्ना

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मायावती ने बजट को बिना जाने पता किए हुए ही अपनी निराधार प्रतिक्रिया दे दी है। उन्हें पहले बजट को पढ़ना चाहिए था।
श्री खन्ना ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यह बजट सभी को महत्व देने वाला है। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, एक्सप्रेस-वे, कानून-व्यवस्था, महिलाओं के साथ ही गांव-किसानों की विशेष फिक्र की गई है। इसके अलावा सबसे बड़ी योजना युवाओं के रोजगार के लिए लाई गई है। युवाओं के लिए रोजगार के लिए हब बनाने का फैसला किया गया है। गांवों में अधिक से अधिक रकम खर्च की जाएगी। मनरेगा का बजट बढ़ा दिया गया है, ताकि ग्रामीण लोगों को रोजगार मिले। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने बड़े ही रूटीन ढंग से सरसरी प्रतिक्रिया दी है, जो निंदनीय है। ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मायावती ने बजट को बिना जाने पता किए हुए ही अपनी निराधार प्रतिक्रिया दे दी है। उन्हें पहले बजट को पढ़ना चाहिए था।


श्री खन्ना ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यह बजट सभी को महत्व देने वाला है। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, एक्सप्रेस-वे, कानून-व्यवस्था, महिलाओं के साथ ही गांव-किसानों की विशेष फिक्र की गई है। इसके अलावा सबसे बड़ी योजना युवाओं के रोजगार के लिए लाई गई है। युवाओं के लिए रोजगार के लिए हब बनाने का फैसला किया गया है। गांवों में अधिक से अधिक रकम खर्च की जाएगी। मनरेगा का बजट बढ़ा दिया गया है, ताकि ग्रामीण लोगों को रोजगार मिले। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने बड़े ही रूटीन ढंग से सरसरी प्रतिक्रिया दी है, जो निंदनीय है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …