Breaking News

गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, डीएम ने वाणेश्वरी मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा

दरभंगा : जिलाधिकारी ने मनीगाछी प्रखण्ड में अवस्थित वाणेश्वरी मंदिर जाकर इसके जीर्णोद्धार कार्य का शुक्रवार को जाँच किया . उन्होंने निर्माण एजेंसी भवन प्रमंडल दरभंगा को मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया.


जिलाधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इस शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वाणेश्वरी मंदिर भ्रमण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया गया ।


बताया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग, बिहार द्वारा कराया जा रहा है जबकि निर्माण का दायित्व भवन प्रमण्डल को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर के निर्माण कार्य का अनुश्रवण एवं जाँच करने हेतु दो सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। इस समिति में डी.डी.सी. डॉ. कारी प्रसाद महतो एवं कार्यपालक अभियंता, एल.ए.ई.ओ – 2 है।


बताया गया कि इस मंदिर के सौदर्यीकरण के साथ-साथ यहाँ आने वाले दर्शनार्थियों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण, मंदिर का चहारदीवारी का निर्माण, मंदिर में जलापूर्त्ति की व्यवस्था आदि कार्य किये जाने है।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, कार्यपालक अभियंता, भवन संरचना प्रमण्डल दिलीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …