दरभंगा : जिलाधिकारी ने मनीगाछी प्रखण्ड में अवस्थित वाणेश्वरी मंदिर जाकर इसके जीर्णोद्धार कार्य का शुक्रवार को जाँच किया . उन्होंने निर्माण एजेंसी भवन प्रमंडल दरभंगा को मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिलाधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इस शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वाणेश्वरी मंदिर भ्रमण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया गया ।
बताया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग, बिहार द्वारा कराया जा रहा है जबकि निर्माण का दायित्व भवन प्रमण्डल को दिया गया है।
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर के निर्माण कार्य का अनुश्रवण एवं जाँच करने हेतु दो सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। इस समिति में डी.डी.सी. डॉ. कारी प्रसाद महतो एवं कार्यपालक अभियंता, एल.ए.ई.ओ – 2 है।
बताया गया कि इस मंदिर के सौदर्यीकरण के साथ-साथ यहाँ आने वाले दर्शनार्थियों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण, मंदिर का चहारदीवारी का निर्माण, मंदिर में जलापूर्त्ति की व्यवस्था आदि कार्य किये जाने है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, कार्यपालक अभियंता, भवन संरचना प्रमण्डल दिलीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।