Breaking News

मिथिला रत्न डॉ महेन्द्र नारायण राम को शिक्षा मंत्री द्वारा ‘लेखक सम्मान’ से सम्मानित करने पर साहित्यकारों में हर्ष

झंझारपुर / मधुबनी : बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा बिहार सरकार द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी पटना स्थित फणीश्वरनाथ रेणु सभागार में बीते दिनों शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन प्रसाद वर्मा ने लोक साहित्य के प्रसिद्ध लेखक मिथिला रत्न डॉ महेन्द्र नारायण राम को लेखक सम्मान से सम्मानित कर मिथिलांचल का मान बढ़ाया है । ये बातें उद्गार प्रकट करते हुए साहित्यकार डॉ अनिल ठाकुर ने कही। हिंदी मैथिली के कवि डॉ संजीव शमा ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला के सपूत डॉ.महेंद्र नारायण राम को देश एवं पड़ोसी देश के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में डॉ राम को गुजरात के अहमदाबाद में मिथिला शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है ।

शिक्षा मंत्री के हाथों लेखक सम्मान से सम्मानित होते साहित्यकार डॉ महेन्द्र नारायण राम


शिक्षा मंत्री श्री वर्मा ने डॉ राम को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र, ताम्र पत्र और पौधा लगा गमला देकर सम्मानित किया । सम्मान समारोह के इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद् के सदस्य डॉ.रामवचन राय एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.रेखा कुमारी मौजूद थीं ।

सम्मान समारोह में बिहार हिन्दी अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ.अमर कुमार सिंह, बिहार हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ.दिनेश चन्द्र झा के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ राम को लेखक सम्मान दिये जाने पर साहित्यकारों में कुमार रामेश्वर,,डॉ.रमानंद झा रमण,अजीत आजाद,डॉ संजीव शमा,डॉ अनिल ठाकुर,डॉ शुभ कुमार वर्णवाल,दिलीप कुमार झा, प्रीतम निषाद,शंभु सौरभ, अमरकान्त लाल,अजय कुमार दास,डॉ रामसेवक झा,मलयनाथ मंडन आदि साहित्यकार एवं कवियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है ।

Check Also

बैंकिंग व्यबस्था योजना बन्द – खाता बन्द – ब्याज चालू ! नोटिश जारी !

सोलह वर्ष पहले किया अनुदान राशि का भुगतान, बावजूद बैंक ने भेज दिया नोटिस, लोक …

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …