डेस्क : भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने वहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत कुमरौली हाई स्कूल पर आयोजित ऐशोलेशन कैम्प में दिल्ली से वापस लौटे मजदूर विनोद यादव की मौत की जांच करने पहुची माले की टीम पूरी लिखित रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को देगी ।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
आइशोलेसन कैम्प में जिस तरह से लोगो को अलग अलग कमरो में रखा जा रहा है और वहाँ की व्यवस्था कमजोर है उससे लोगो को मानसिक तनाव स्वाभाविक रूप से बनता है वहाँ की मौत के लिए सरकार ही जिम्मेदार हैं ।
माले की टीम ने बताया कि मृतक दिल्ली से पैदल चलकर आया था ।भाकपा माले जिला सचिव ने मौत के लिए नीतीश -मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मृतक के परिजन को 20 लाख मुआवजा देने की मांग किया है साथ ही ऐशोलेशन कैम्प की स्थिति व्यक्ति की दूरी का पालन करते हुए कम से कम मानसिक तनाव बने इसका ख्याल रखा जाना चाहिए ।
माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ,इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद जांच टीम में शामिल थे उनोहने लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने का अपील किया ।