डेस्क : बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि मधुबनी जिले के भरगामा गांव के पास एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कपड़ा कारोबारी घटना के दौरान दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था.
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कारोबारी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने बीच रास्ते में रोक लिया और लूटपाट करने लगे. जब कारोबारी ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी.

गोली लगने के बाद कारोबारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कारोबारी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.