डेस्क : मोतिहारी जिले के डीएम शीर्षत अशोक कपिल और एसपी नवीन चंद्र झा सड़क दुर्घटना में बालबाल बचे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये सभी अधिकारी एकसाथ एक क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे. कोटवा के कदम चौक के पास यह हादसा हुआ है.
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
हादसे में डीएम और एसपी को हल्की चोट लगी है. साथ-साथ स्कॉट में शामिल पुलिस के 3 जवान भी घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. हालांकि हादसे के पीछे क्या वजह थी यह पता नहीं चल पा रहा है.स्थानीय लोगों के अनुसार काफिले की एक गाडी द्वारा अचानक से ब्रेक लेने की वजह से पीछे की गाड़ियों ने एक के बाद एक एक दुसरे को टक्कर मार दी.स्कॉट पार्टी का ड्राइवर और दो जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.