Breaking News

मानव श्रृंखला को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय : डीएम

मानव श्रृंखला को लेकर किसान भवन में प्रखंडस्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : अनुमंडल मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी मानव श्रृंखला को लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विगत दो मानव श्रृंखला का जिक्र करते हुए कहा कि मधुबनी जिला ने पूरे राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर मिसाल कायम किया था।

प्रखंडस्तरीय बैठक में मंचासीन जिला पदाधिकारी, डीडीसी, डीइओ एवं अन्य

मानव श्रृंखला को लेकर रेंडमली जांच के क्रम में प्राथमिक शिक्षक राम उदगार यादव से कार्यक्रम को लेकर दायित्व जानना चाहा । जिसके जवाब में शिक्षक राम उदगार ने दायित्व नहीं दिये जाने की बात कही। इस बात पर जिलाधिकारी बिफर पड़े और उन्होंने झंझारपुर बीआरपी को मंच पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें। कोई भी अधिकारी सरकार के इस कार्यक्रम को हल्के में नहीं लेंगे अगर ऐसा पाया गया तो बख्शे नहीं जाएंगे।

जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित करते पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप

जिलाधिकारी ने चारों प्रखंड के बीडीओ,सीओ,जीविका के बीपीएम,सेविका सहायिका,पंचायत के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि लगन व तत्परता के साथ सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सफलता में हाथ बटाएं। जब मानव श्रृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, शराबबंदी का समर्थन सभी सम्प्रदाय के महिला-पुरुष एवं बच्चे करेंगे तो यह अभियान पुरी तरह सफल होगा।

झंझारपुर में मानव श्रृंखला को लेकर किसान भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते जिला पदाधिकारी

बैठक में आए कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मानव श्रृंखला 19 जनवरी की दोपहर 11:30 बजे से बारह बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने अधिकारी व जनप्रतिनिधि के बीच आपसी तालमेल के साथ लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में जनप्रतिनिधि अपने अपने पंचायत के सीमा क्षेत्र में उस दिन तैनात रहेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संगठन के लोग

इस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताई और बढ़ चढ़कर भाग लेने का एसडीएम से वादा किया। वहीं पंचायत के मुखिया ने आश्वस्त किया कि इस कार्यक्रम में पंचायत से पूर्ण समर्थन मिलेगा। मौके पर किसान भवन परिसर में मानव श्रृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास कराया गया । जिसमें सभी पदाधिकारी, विभिन्न विभाग के कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

किसान भवन में उमड़ी भीड़

इस अवसर पर कला जत्था मधुबनी की टीम विद्यापति समूह के कलाकारों में बिरजू मिश्रा,रमेश कुमार,राहुल राम, प्रिया झा, मंजू देवी, निभा कुमारी, गोविंद कुमार, मो.नसीम द्वारा
मानव श्रृंखला पर आधारित जन जागरण गीत ‘आओ अपनी धरा को सजाएं, चलो मिलकर मानव श्रृंखला बनाएं’, हाथ जोड़ी करेली अरजिया हे,मानी न कहनवां,छोड़ दिन धरती के दुहनवां हे भैया मानी न कहनवां प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। कला जत्था के धीरज मिश्रा ने नाल एवं योगेंद्र राम ने हारमोनियम पर संगत दी ।

जन जागरण गीत प्रस्तुत करते कला जत्था के कलाकार

बैठक को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद, डीडीसी अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम झंझारपुर ने संबोधित किया । कार्यक्रम के इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण, चारों प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, बीआरपी, जीविका की दीदी, बीपीएम, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जदयू के जिला महासचिव अनुप कश्यप, घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार, समाज सेवी धीरज झा सहित दर्जनों कर्मी, शिक्षक,सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos