Breaking News

बहेड़ी बाजार कंटेनमेंट जोन हुआ सील, 135 संदिग्धों का सैंपल कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने सिविल सर्जन दरभंगा एवं सभी एम.ओ.आई.सी.दरभंगा जिला को बी. एवं सी. केटेगरी सिटी से आये हुए प्रवासी कामगारों का कल से दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निदेश दिया है। कहा है कि लो रिस्क जोन के बी. एवं सी. केटेगरी सिटी से आने वाले प्रवासी कामगारों को सीधे होम क्वारंटाइन में भेजा गया था। उन लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना जरूरी है, ताकि उसमें अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखेंगे तो इसको आगे फैलने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके।


उन्होंने कहा है कि सभी एम.ओ.आई.सी. मेडिकल टीम गठित कर होम क्वारंटाइन में भेजे गये सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराकर डेली रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा है कि ए. कैटेगरी सिटी से आये प्रवासी लोग अभि भी विभिन्न प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में ठहरे हुए है। इनमें से जिस किसी व्यक्ति का 14 दिन हो गया है उसकी स्वास्थ्य परीक्षण कर घर भेज दिया जाये। कहा है कि जो व्यक्ति अभी भी प्रखंड क्वारंटाइन में ठहरे हुए हैं उन लोगो की भी डेली स्क्रीनिंग की जाये।


उन्होंने कहा है कि विभिन्न हाट बाजारों में रहने वालें अथवा व्यवसाय करने वाले लोगो की भी रैण्डम सैंपल निकाल कर जॉच कराई जायेगी। निर्देश दिया गया कि कल सुपौल बाजार में रैण्डम सैपलिंग कऱ लक्षण वाले व्यक्तियों की जाँच कराई जाये। लक्षण दिखने वाले लोगो को तुरंत आइसोलेट कर दिया जाये।

कहा कि बहेड़ी बाजार में रैण्डम सैंपल टेस्टिंग में 3 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं । उन लोगो के सपर्क में आये 135 व्यक्तियों की पहचान कर उनका सैपल लिया गया है और जॉच हेतु डी.एम.सी.एच. के लैब में भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि बहेड़ी बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बाजार को सील कर दिया गया है। उस जोन में सभी प्रकार की गतिविधियां 28 दिनों तक बंद रहेगी। उन्होंने यह निर्देश कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में दिया है।

जिलाधिकारी द्वारा इस बैठक में प्रवासी कामगारों के कोविड पोर्टल एवं आपदा पोर्टल पर डाटा इंट्री की प्रगति संतोष जनक नही पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया । सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को प्रवासी कामगारों का डाटा इंट्री तेजी से पूरा कराने का निदेश दिया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा में गैर जीविका सर्वेक्षित परिवारों के राशन कार्ड के लिए आवेदनों का सत्यापन की प्रगति कुछ प्रखंडों का अत्यंत खराब पाया गया । जिसमें बहेड़ी, सिंहवाड़ा, तारडीह, जाले, बिरौल, बहादुरपुर, सदर प्रखंड के नाम शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी को अभियान चलाकर दो दिनो के अंदर गैर जीविका परिवारो के सभी सर्वेक्षित आवेदनो का सत्यापन कर आर.टी.पी.एस. पोर्टल पर इंट्री कराने का निदेश दिया गया ताकि शीघ्र उन्हें नया राशन कार्ड जारी किया जा सके।
इस बैठक में नगर आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी, डीडीसी, सभी वरीय प्रखंड प्रभारी, सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ आदि सम्मिलित हुए.

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …