Breaking News

बिहार :: मैट्रिक के प्रश्न व उत्तर वायरल करने वाला गिरफ्तार

मैट्रिक के प्रश्न व उत्तर वायरल करने वाला गिरफ्तार

लहेरियासराय/दरभंगा (विजय सिन्हा) : बहन को अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कराने को लेकर एक भाई ने प्रश्न पत्र लिक करने वाले गैंग के सदस्य जो बहेड़ी थाना क्षेत्र के उज्जैना गांव निवासी यशराज के नाम से अपना व्हाट्सएप नंबर संचालित है के नंबर से बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले सिरुआ गांव निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र शंभु पासवान के मोबाइल पर प्रश्न एवं उत्तर भेजा हुआ था।

जिसकी जांच एम एल एकेडमी के प्रिंसिपल डॉ. विश्व भारती यादव के द्वारा किया गया। इस संदर्भ में प्रिंसिपल डॉ. भारती लहेरियासराय थाना को एक आवेदन देते हुए कहा कि पकड़े गए व्यक्ति के मोबाईल में व्हाट्सएप पर प्रश्न उत्तर आया हुआ है। वहीं शंभु पासवान ने उन्हें बताया कि प्रश्न पेपर सुबह से ही वायरल हो रहा है।

इधर एसआईटी के प्रभारी शिव मुणि प्रसाद ने बताया कि देखने से प्रश्नोत्तर लग रहा है कि सही है या गलत। पूरी तरह जांच के बाद ही पता चल पाएगा की वायरल प्रश्न उत्तर सही है या गलत। लहेरियासराय थाना की पुलिस शंभु पासवान को न्याय की हिरासत में जेल भेज दिया तथा गैंग के सदस्य की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है। ताकि उसके गिरफ्तारी के बाद ही इस गिरोंह के सरगना का पता लगाया जा सकें।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *