डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर जारी एक पत्र से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। होली के दौरान जिस तरह शिक्षक प्रशिक्षक को लेकर परेशान थे, ठीक वही परेशानी फिर उत्पन्न हो गई है। तब होली था और अब ईद है। यानी होली की तरह ईद के दौरान भी शिक्षक प्रशिक्षण लेते रहेंगे। ईद में भी शिक्षकों को विभागीय ट्रेनिंग से मुक्त नहीं किया गया है।
ईद पर भी शिक्षक प्रशिक्षण लेते रहेंगे। इसके खिलाफ कई शिक्षकों ने आपत्ति भी जताई है। प्रशिक्षण की अवधि 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। इसी अवधि में यानी 11 अप्रैल को ईद है। 6 दिवसीय इस प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक शामिल होंगे।