Breaking News

भाजपा के फैसलों का विरोध देश और दुनिया में हो रहा है : अखिलेश

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने लोकतंत्र में जो फैसले लिए हैं उसका विरोध पूरे देश और दुनिया में हो रहा है। आप सीएए के तहत चाहते हैं कि मुसलमान को नागरिकता न मिले। कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति भाजपा कर रही है।अखिलेश ने कहा कि क्या असम के लोग संतुष्ट हैं, क्या नार्थ ईस्ट के लोग सन्तुष्ट हैं। एक तरफ भाजपा पूरे देश को डरा रही है कि एनआरसी लाएंगे, फिर आप ही के लोग कहते हैं कि एनआरसी लागू नहीं होगा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या आधार में सब चीजें मौजूद नहीं हैं, आधार के माध्यम से आपने देश के एक-एक नागरिक का डेटा इकठ्ठा किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सीएए और एनपीआर का विरोध करते हैं। नौजवानों को रोजगार और नौकरी की जरूरत है। आप एनपीआर दे रहे हैं। क्या धारा 144 लगाने से नौजवानों को नौकरी मिल जाएगी।

अखिलेश ने कहा, अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है देश की अर्थव्यवस्था का नाश किया है भाजपा ने। क्या किसान की आय दोगुनी हुई, क्या एक्सपोर्ट बढ़ा। लोगों का ध्यान बैंकिंग, रोजगार और नौकरी पर न जाए इसलिए आप सीएए लाने का काम कर रहे हैं।प्रियंका के भगवा वाले बयान परसपा अध्यक्ष ने कहा, पता नहीं कहां पर खलबली मची हुई है। देश का रंग तिरंगा ही रहेगा बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …